ReligiousNews

श्री राम लला स्थापना वर्षगांठ पर श्रद्धालुओं ने किया उत्सव, झूमे श्रद्धालु

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

शनिवार को अयोध्या में श्री राम लला स्थापना की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भीलवाड़ा के श्री हनुमान चैक, स्थित शाम की सब्जी मंडी में भव्य आयोजन हुआ। इस पावन अवसर पर सिंधी समाज के सहयोग से श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री राम का गुणगान किया।

सिंधी समाज के प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने बताया कि श्री झूलेलाल साहेब मंदिर के निकट श्री हनुमान चैक पर क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने एकत्र होकर भव्य श्री राम दरबार की स्थापना की। इस दौरान असंख्य दीप जलाकर चैक को अलौकिक रोशनी से सुसज्जित किया गया। दीप प्रज्ज्वलन की इस भव्यता ने आयोजन को और भी खास बना दिया। आयोजन में भगवान श्री राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर अपनी श्रद्धा प्रकट की। कार्यक्रम की अनोखी खासियत श्रद्धालुओं द्वारा किया गया आकर्षक नृत्य रहा, जिसमें सभी ने उमंग और उत्साह से भाग लिया।

इस आयोजन में स्थानीय व्यापार मंडल और समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में कमल प्रजापत, जगदीश टेलर, लक्ष्मण सिंह, दीपक शर्मा, अनुपम विजयवर्गीय, पंडित दशरथ मेहता, परसराम खोतानी, अनिल जैन, नवीन झांवर, राजू जैन, सत्यनारायण काबरा, किशोर खोतानी, रोहित, दिलीप सिंह, राजेंद्र शेखावत, डाली देवी, मीरादेवी, अंजलि प्रजापत, और आरती शेखावत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

यह आयोजन केवल धार्मिक भावना तक सीमित नहीं था, बल्कि इसमें क्षेत्र के व्यापारियों और निवासियों ने मिलकर सांस्कृतिक समर्पण और सामाजिक एकता का परिचय दिया। आयोजन के दौरान पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण रहा, और श्रद्धालुओं ने अपने सामूहिक उत्साह से इस दिन को यादगार बना दिया।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button