News

बाल विवाह मुक्त भारत अभियानजिला कलेक्टर ने बाल विवाह के रोकथाम की दिलाई शपथ

बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों, कार्मिकों व आमजन को बाल विवाह के पूर्णतया रोकथाम सुनिश्चित करने व बाल विवाह नहीं करने देने की शपथ दिलाई ।

 

 

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

अध्यक्ष - कामधेनु गौ सेवा विकास समिति झुंठा
उपाध्यक्ष - रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ ब्यावर
जिला प्रवक्ता - कामधेनु सेना ब्यावर 

fbtwittercall

झुठा ब्यावर / रायपुर – बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम का जब रविवार को केंद्रीय विज्ञान महिला एवं बाल विकास मंत्री द्वारा दिल्ली भवन से पूरे देश के जिले में लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से कार्यक्रमआयोजित हुआ।

इस दौरान कलेक्टर डिस्ट्रिक्ट ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार अभियान चलाकर सकारात्मक दिशा में काम करने का प्रयास कर रही है, इसके तहत अभी तक लगभग 2 लाख से ज्यादा बाल विवाह को रोका जा चुका है। परिवार में बाल विवाह को लाभ शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। कहीं भी बाल विवाह संबंधी शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी जानकारी पुलिस या संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिल कर सूचित करें और सुनिश्चित करें और सरकार द्वारा निश्चित आयु के बाद ही परिवार में बच्चों का विवाह करें। बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम में वर्तमान में ‘जस्ट रिस्ट फॉर चिल्ड्रन्स नेटवर्क’ के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह के दुष्परिणाम से परामर्श लिया जा सके।

 

इस दौरान जिलाधीश ने बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम के पोस्टर का भी विमोचन किया। यह पोस्ट संपूर्ण जिलों में मुख्य स्थानों पर तैनात रहेगी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मोहनलाल खटनावलिया, उपखंड अधिकारी श्री गौरव बुढ़ानिया, तहसीलदार श्री हनुत रावत, कमिश्नर नगर परिषद श्री दलीप पुनिया सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button