श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति ने सीए दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सीए सुधीर हालाखंडी का किया भव्य सम्मान
ब्यावर
झुंठा ब्यावर / रायपुर – श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा राष्ट्रीय सीए दिवस व राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ब्यावर के प्रमुख चार्टेड अकाउंटेंट एवं डॉक्टर का सम्मान किया गया।
सर्वप्रथम समिति मंत्री डा. नरेन्द्र पारख ने स्वागत उद्बोधन में चार्टड अकाउंटेंट्स को अर्थव्यवस्था प्रबंधन का सूत्रधार बताते हुए उनकी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराया इस अवसर पर जीएसटी विशेषज्ञ व वरिष्ठ सीए सुधीर हालाखंडी का साफा,दुपट्टा,शॉल पहनाकर व पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेट कर विशिष्ट स्वागत किया गया। साथ ही सीए क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे सीए आभास हालाखंडी, सीए चिराग पारख, सीए अजय शर्मा, सीए श्याम सुंदर गुप्ता, सीए एस.एन.शर्मा व सीएफए शिवांगी पारख के साथ-साथ डॉ. नेहा हालाखंडी का दुपट्टा एवं माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डा. आर. सी. लोढ़ा ने सभी महानुभावों के प्रांगण में पधारने को वर्द्धमान परिवार का सौभाग्य बताया।
सभी पधारे हुए अतिथियों ने वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित संस्थान वर्द्धमान कन्या पी.जी महाविद्यालय, वर्द्धमान रूट्स प्ले स्कूल, वर्द्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग व मेकअप आर्टिस्ट विभाग, व भंवरलाल गोठी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर का अवलोकन किया।इस अवसर पर भंवरलाल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. निवेदिता पाठक ने सभी पधारे हुए अतिथियों का स्कूल परिसर में स्वागत सत्कार किया।
इस कार्यक्रम में वर्द्धमान शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष प्रकाशचंद गदिया, कोषाध्यक्ष रमेशचंद मेड़तवाल व प्रचार मंत्री दीपचंद कोठारी सहित महाविद्यालय संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मॉस कम्यूनिकेशन व्याख्याता पूजा कांजानी द्वारा किया गया।