श्री विश्वकर्मा धाम तीर्थ स्थल वागुंदा के प्रतिनिधि मण्डल का पाली में बहुमान
पाली बुधवार 25 दिसम्बर। श्री विश्वकर्मा धाम तीर्थस्थल वागुंदा मंदिर वोराट चोकला तहसील चारभुजा जिला राजसमन्द के अध्यक्ष देवराज जांगिड के नैतृत्व में मंदिर समिति के प्रतिनिधि मण्डल का पाली पधारने पर श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला एवं अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली की और से बहुमान किया गया।
जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि विश्वकर्मा धाम वागुंदा के अध्यक्ष देवराज जांगिड, उपाध्यक्ष शंकरलाल जांगिड़, महामंत्री भंवरलाल जांगिड़ वरिष्ठ सदस्य शंकरलाल एवं हितेश जांगिड़ के पाली पहुंचने पर शिक्षा समिति अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव हिगोला, महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड के नैतृत्व में पदाधिकारियों का परम्परागत राजस्थानी भाषा बंधवाकर शाल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर बहुमान किया गया।
देवराज जांगिड ने विश्वकर्मा धाम तीर्थ स्थल वागुंदा द्वारा संचालित सामाजिक गतिविधियों के बारे में पाली के समाज बंधुओं को अवगत करवाकर दर्शनार्थ पधारने का अनुरोध किया। तथा अपने स्वागत सम्मान के लिए पाली के समाज बंधुओं का आभार जताया। इस अवसर पर महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र जोपिग, गणेश किंजा, समाज सेवी डायाराम सायल, भंवरलाल सायल, दुर्गाराम सुथार, चम्पालाल नागल, पारसमल बुढल, मूलचंद दायमा, बंशीलाल आऊवा, बाबुलाल बुढल सहित समाज के गणमान्य जन मौजूद रहे।