Short NewsLocal News

श्री सिद्दी विनायक विद्यालय में लोकतंत्र का महापर्व उत्सव के रूप में मनाया

श्री सिद्धि विनायक माध्यमिक विद्या मंदिर सादड़ी में स्कूल निर्देशक राकेश मालवीय व मनीष मालवीय ने भगवान सिद्धि विनायक के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर मतदान दिवस पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम के प्रारम्भ में विभिन्न स्कूली छात्राओं ने अलग रंगोलिया बनाकर 25 नवंबर को होने वाले मतदान के बारे में एक अति सुन्दर संदेश दिया।

लोकतंत्र के महापर्व कार्यक्रम में स्कूल निर्देशक ने दीपोत्सव के माध्यम से मतदान के बारे में छात्रों को जागरूक किया व लोकतंत्र के इस महापर्व मे अधिक से अधिक मताधिकार करने के बारे में बताया गया.

WhatsApp Image 2023 11 24 at 12.32.59 PM 1

इस अवसर पर विभिन्न स्कूली छात्राओं शोभा, पूजा निकिता, किरण, भावना, दीपिका, योगिता, अनीता और अनेक छात्राओं ने रंगो से रंगोली बनाकर मतदान दिवस के बारे में बताया इस अवसर पर स्कूल निदेशक राकेश मालवीय ने बच्चों को मतदान दिवस का महत्व बताया व उनके अभिभावकों से अधिकाधिक मतदान करने की अपील की है.

WhatsApp Image 2023 11 24 at 12.33.00 PM

मनीष मालवीय ने सभी को मतदान दिवस की बधाईया देते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में पोकरलाल, दीप कँवर सोढा, उमा सोलंकी, हितेन्द्र, लोकेन्द्र सिंह, सोनल मालवीय, कुलदीप, दिव्या मेवाड़ा, दिव्या, नीलम, रंजन, वनीता, पूजा आदी उपस्थित रहे.

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button