श्री सैन समाज हेल्पिंग हैण्ड्स सोसायटी द्वारा गंगाशहर स्थित सैन मंदिर में प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का आयोजन

संवाददाता – सत्यनारायण सेन, गुरलां / बीकानेर
बीकानेर के गंगाशहर स्थित सैन मंदिर में रविवार को श्री सैन समाज हेल्पिंग हैण्ड्स सोसायटी की ओर से एक भव्य प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उनकी उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करना था।
इस अवसर पर बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र की एक प्रतिभाशाली छात्रा को RAS की तैयारी हेतु 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। यह सहयोग छात्रा को उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सहायता हेतु दिया गया।
इसके साथ ही IIT, NEET और अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही, सरकारी सेवाओं में चयनित AEN, JEN, नर्सिंग ऑफिसर और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिराम गहलोत, उद्योगपति हरिराम पंवार और समाजसेवी खियाराम सेन उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अधीक्षण अभियंता अशोक सैन, डॉ. दिनेश सेन, इंजीनियर आलोक निर्वाण, समाजसेवी बद्री नारायण भाटी, शिक्षिका संगीता मारू, प्रधानाचार्य विमल तंवर और विनीता तंवर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उप निदेशक, शिक्षा निदेशालय वीणा सोलंकी, राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक महेन्द्र सैन, डॉ. श्रीराम सेन सहित सैन समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सैन मंदिर, गंगाशहर की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की प्रतिभाओं के शैक्षणिक विकास हेतु 5100 रुपये का चेक सैन समाज हेल्पिंग हैण्ड्स सोसायटी को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुमित भाटी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुखराज सैन, महादेव, पुरुषोत्तम नाई, नीरज मारू, बजरंग परिहार और गौरव ने सहयोग प्रदान किया।
यह समारोह न केवल प्रतिभाओं के सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि समाज के युवाओं में शिक्षा और प्रतिस्पर्धा के प्रति प्रेरणा और जागरूकता का माध्यम भी बना।