श्री हथुण्डी राता महावीर स्वामी तीर्थ, बीजापुर में चैत्री नवपद ओली महोत्सव का आयोजन

बाली। बीजापुर स्थित श्री हथुण्डी राता महावीर स्वामी तीर्थ में चल रहे चैत्री नवपद ओली महोत्सव का आयोजन इस वर्ष मातृश्री धाकुबाई राजमल हिराचंद तवेरचा चौहान परिवार (बीजापुर) द्वारा श्रद्धा और समर्पण के साथ किया जा रहा है।
इस सात दिवसीय धार्मिक आराधना महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातःकालीन प्रवचन, सामूहिक पूजा-अर्चना एवं नवकार मंत्र जाप का आयोजन किया जा रहा है।
आचार्य भगवंतों का दिव्य सान्निध्य
इस पावन अवसर पर नितीसुरी समुदाय के गुरूहेम कृपा पात्र गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री ललितप्रभसूरीश्वर जी महाराज एवं उनके आदि ठाना का विशेष सान्निध्य प्राप्त हो रहा है। उनके साथ प्रन्यास प्रवर श्री हेमहर्षविजय जी महाराज भी उपस्थित हैं, जो अपने सशक्त प्रवचनों द्वारा श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग दिखा रहे हैं।
छठे दिवस का आयोजन
आज महोत्सव के छठे दिवस पर प्रन्यास प्रवर श्री हेमहर्षविजय जी महाराज ने नवपद ओली जी के दर्शन पद की सूक्ष्म और सारगर्भित व्याख्या करते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन धर्म के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जीवन में सही दृष्टिकोण, संयम और समर्पण से ही सच्चा आत्मकल्याण संभव है।
सामूहिक नवकार महामंत्र जाप
प्रवचन के पश्चात महानमस्कार मंत्र के सामूहिक जाप एवं नवकार महामंत्र आराधना का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आराधकों ने भाग लिया। सामूहिक जाप से संपूर्ण वातावरण पवित्र और शांतिमय हो उठा, जिससे सभी साधकों को अद्भुत आत्मिक अनुभव प्राप्त हुआ।
समापन की ओर अग्रसर
इस धार्मिक आयोजन का उद्देश्य आत्मशुद्धि, संयम, ध्यान एवं आराधना के माध्यम से आत्मा की उन्नति करना है। आगामी दिवसों में नवपद ओली के अन्य पदों की व्याख्या और विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी प्रस्तावित है। बीजापुर व आसपास के श्रद्धालु इस पावन अवसर का लाभ उठाकर तीर्थ स्थल पर पहुंच रहे हैं और आध्यात्मिक आराधना में सहभागी बन रहे हैं।