मुस्लिम समाज शाहपुरा ने आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को पेश की खिराजे अकीदत

शाहपुरा पेसवानी। आम मुस्लिम समाज शाहपुरा द्वारा आज जुम्मे की नमाज़ के बाद फुलिया गेट चौराहे पर, पहलगाम में हुई आतंकी घटना और पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की गई और भारत सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की गई कि अतिशीघ्र पाकिस्तान पर न सिर्फ हमला बल्कि परमाणु हमला किया जाए और पाकिस्तान का अस्तित्व दुनिया के नक्शे से मिटा दिया जाए, किसी भी भारतीय मुसलमानों को किसी भी आतंकवादी अथवा आतंकवाद में लिप्त मुल्क से कोई हमदर्दी नही है, अगर ये षड्यंत्र भारतीय लोगों के खिलाफ है तो वो षड्यंत्रकारी हम भारतीय मुसलमानों का पहला दुश्मन है।
स्थानीय मुस्लिमों ने भारतीय मीडिया पर भी सवाल उठाए की मीडिया अपनी TRP बढ़ाने के चक्कर मे इस गंभीर मुद्दे में भी हिन्दू मुस्लिम एंगल ढूंढ रहा है, स्थानीय वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष हमीद खान कायमखानी ने कहा कि इस प्रकार के आतंकवादी हमले का कोई भी भारतीय मुस्लिम समर्थन नहीं करता है, ना हमें हमारा इस्लाम ऐसी शिक्षा देता है, ना कुरान इस्लाम और ये गोदी मीडिया मुसलमान, इस्लाम व कुरान के विरुद्ध भ्रामक प्रचार कर रही है, उन्होंने कहा कि इस्लाम में तो बेवजह पानी बहाना भी हराम है, तो कोई मुसलमान कैसे किसी का खून बहा सकता है, आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है उन्होंने यह भी कहा कि हम पहलगाम के उन सभी कश्मीरी भाइयों का खैर मखदम करते हैं जिन्होंने इस विकट परिस्थिति में फंसे सैलानियों की हर प्रकार से मदद कर उन्हें अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया उन्हें भोजन, संरक्षण व सहारा व अपनापन दिया।
इस मौके पर स्थानीय मुस्लिम समाज शाहपुरा के गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमे मानवाधिकार कार्यकर्ता शब्बीर आज़ाद, पार्षद इशाक खान, रफीक खान, हमीद खान (कोटास्टोन), हाजी चांद मोहम्मद खान, फिरोज खान, सुलेमान खान, रहमान खान, शौकत खान, उस्मान गनी सिलावट, नजीर मोहम्मद शेख, सहित सैकड़ो की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।