भीलवाड़ा न्यूजShort News

संभागीय आयुक्त भट्ट व पूर्व डीजीपी ने नवग्रह आश्रम का दौरा किया

भीलवाड़ा, पेसवानी

भीलवाड़ा जिले के रायला क्षेत्र में स्थित आयुर्वेद एवं पादप चिकित्सा पद्वति के अनुठे केंद्र नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान पर रविवार को उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट व राजस्थान पुलिस के पूर्व डीजीपी मनोज भट्ट पहुंचे। दोनो अधिकारियों ने आश्रम संस्थापक वैद्य हंसराज चैधरी से मुलाकात कर वहां पर रोगियों को दिए जाने वाले उपचार के बारे में जानकारी ली। वहां पर संचालित नवग्रह गौ दर्शन गौशाला का भी अवलोकन किया।

आश्रम पहुंचने पर आश्रम संस्थापक हंसराज चैधरी ने दोनों अधिकारियों को आश्रम का साहित्य भेंट करके आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से अवगत कराया तथा तमाम औषधीय पौधों की जानकारी दी। दोनों अधिकारियों ने नवग्रह आश्रम के औषधि उद्यान का भ्रमण किया तथा नवग्रह मंदिर का अवलोकन कर आश्रम द्वारा किए जा रहे अनेक सेवा कार्यों की सराहना की। इस दौरान जीएसटी कमिश्नर रहे मनफूलसिंह चैधरी भी मौजूद रहे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button