संभाग राजस्थान आंचल पाली: मासिक बैठक का सफल आयोजन
बाली। दिनांक 28 दिसंबर 2024 को संभाग राजस्थान के आंचल पाली के अंतर्गत नाना, बेड़ा और सेवाड़ी में आचार्य मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में अध्यक्ष रतन सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष हनुमान सिंह, अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख भरत कुमार कलावत, रथ आयोजक महेश शर्मा तथा संच प्रमुख गुड़िया शांताराम और कमल की उपस्थिति रही। साथ ही नाना, बेड़ा और सेवाड़ी क्षेत्र के सभी आचार्य भाई-बहन भी इस अवसर पर उपस्थित हुए।
बैठक में सभी आचार्यों से तीनों प्रकार के लेटर और अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम एकत्र किए गए। साथ ही, हाजिरी पत्रक भी लिया गया। अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख भरत कुमार ने एकल अभियान की विस्तृत जानकारी साझा की।
श्रीराम आश्रम छात्रावास बेड़ा के प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह और समिति अध्यक्ष मोदी ने सभी उपस्थितजनों को अपने आशीर्वचन दिए। बैठक के अंत में सभी आचार्यों को पाठ्यक्रम सामग्री समिति द्वारा वितरित की गई।
यह बैठक सभी प्रतिभागियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रही।