News

संविधान की प्रस्तावना व मूल कर्तव्यों के सामूहिक वाचन के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया

गोडवाड़ की आवाज

सादड़ी। स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली, समाज सेवी ओमप्रकाश परिहार एवं पार्षद खुशबू लोहार के सानिध्य में संविधान की प्रस्तावना व मूल कर्तव्यों के सामूहिक वाचन के बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

प्रधानाचार्य माली ने बताया कि झंडारोहण के बाद प्रधानाचार्य विजय सिंह माली, समाज सेवी ओमप्रकाश परिहार व पार्षद खुशबू लोहार के सानिध्य में समस्त स्टाफ, समस्त विद्यार्थियों व अभिभावकों ने सामूहिक रुप से संविधान की प्रस्तावना व मूल कर्तव्यों का वाचन किया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के नेतृत्व में अतिथियों व भामाशाह हितेश कुमार, जगदीश कुमार का स्वागत किया गया। विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली अंजलि सुथार का शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सरस्वती पालीवाल, सुशीला सोनी व कविता कंवर के निर्देशन में विद्यालय की बालिकाओं ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्नेहलता गोस्वामी ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। इस अवसर पर प्रकाश परमार, मधुगोस्वामी, महावीर प्रसाद, कन्हैयालाल, मनीषा ओझा, वीरम राम चौधरी, मनीषा सोलंकी, रमेश कुमार वछेटा, गजेन्द्र सिंह व पुरुषोत्तम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बारली सादड़ी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावरियो का झूपा, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेज़ी विद्यालय व राउप्रावि नं2, राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवटो का बेरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भागी बावड़ी, खूणी बावड़ी,मीणो का अरट, मौखाजी बस्ती समेत समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार समस्त विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस पर संविधान की प्रस्तावना व मूल कर्तव्यों का सामूहिक वाचन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button