प्रदेश राजनीती

सचिन पायलट का देसूरी में जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं में उत्साह

प्रमोदपाल सिंह मेघवाल
वरिष्ठ पत्रकार

पूर्व जिला परिषद् सदस्य पाली 

 

व्हाट्सप्प

देसूरी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का देसूरी आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। राठेलाव चौराहे पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। पायलट ने कुछ समय देसूरी में रुककर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याओं और विचारों को सुना। इसके बाद वे सिरोही के लिए रवाना हो गए।

पायलट के साथ पीसीसी सदस्य दुर्गासिंह राठौड़ सहित कई अन्य नेता मौजूद थे। स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल, युवक कांग्रेस जिला सचिव प्रदीप मीणा, अल्ताफ राजा, ब्लॉक संगठन महामंत्री अमरसिंह पंवार, घाणेराव उपसरपंच दिनेश आदिवाल, भंवरसिंह राजपुरोहित, नवाब खान पठान, फकीर भाई, रमेश आना, मनोहरसिंह परिहार, जयसिंह रानीगांव, विक्रमसिंह छोडा और दलपतसिंह डायलाना सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

पायलट बोले: विधानसभा में उठाएंगे जिलों और संभागों को समाप्त करने का मुद्दा

पायलट ने अपने संबोधन में जिलों और संभागों को समाप्त करने के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बिना चर्चा और पारदर्शी मापदंड के सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय पूरी तरह गलत है।

उन्होंने सवाल उठाया कि एक साल बाद ऐसा क्या बदला जो इस फैसले की जरूरत पड़ी। पायलट ने कहा कि सरकार ने न तो कोई भौगोलिक मापदंड तय किया और न ही किसी अन्य पारदर्शी आधार का पालन किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाएंगे।

देसूरी में पायलट का आगमन कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार कर गया। उनके स्वागत के लिए दूर-दूर से लोग आए, जिससे पार्टी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का भी प्रदर्शन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button