समर्थ भारतीय परिवार द्वारा सहायक सखी प्रशिक्षण आयोजित
त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर बांसवाड़ा के हॉल सहायक सखियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमे जिला प्रभारी सिरोही से सुनीता बैरवा व राज्य प्रभारी दीपक जानी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के आरंभ में जिला प्रभारी राजेंद्र कुमार व अनिल द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद प्रशिक्षण का उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। अतिथियों का स्वागत राजेंद्र नानी, जयश्री भट्ट व दीपिका सी त्रिवेदी ने किया।
सहायक सखी के कार्यों को विस्तार से बताया गया। सखियां किस तरह से परिवारों की सर्वे करेंगे और सौ परिवारों को चिन्हित कर उन्हें किस तरह से सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करेगी उस पर चर्चा की गई सौ परिवारों को समर्थ भारतीय परिवार को कार्ड दिया जाएगा जिसके माध्यम से उन्हे छः तरह के और निःशुल्क लाभ दिए जायेंगे इसका विस्तार से समझाया गया। संचालन दीपिका सी त्रिवेदी ने व अंत में राजेंद्रजी द्वारा सभी का आभार व धन्यवाद दिया गया।