स्थानीय खबरNewsबड़ी खबर

जाटों की डोरन में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान के लिए प्रेरित किया

सादड़ी16अक्टूबर। जाटों की डोरन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधानसभा आम चुनाव 2023 के क्रम में मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता शपथ, हस्ताक्षर अभियान एवं मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गयाl

विद्यालय के उपाचार्य जसा राम चौधरी ने प्रार्थना सभा में 100% मतदान का लक्ष्य लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शपथ दिलवाई।  इसी तरह बीएलओ राकेश पुरी गोस्वामी ने मतदाताओं को शपथ दिलवाई की वे लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करेंगेl

बीएलओ बाबूलाल चौहान, किशन माली, मोहनलाल मेघवाल,जुगराज माली, विक्रम सिंह ने उप आचार्य जसाराम चौधरी के निर्देशन में मतदान जागरूकता रैली निकाली जो जाटों की डोरन गांव के खेत खलियानों के रास्ते से गुजरीl

रैली में बीएलओ राकेश पुरी, बाबूलाल चौहान व किशन माली ने मतदाताओं से बिना भय बिना जाति भेद, स्वच्छ बेदांग छवि वाले उम्मीदवारों को मत देने के बारे में बताकर मत का महत्व बताया एवं मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह कियाl रैली में विद्यार्थियों ने नारे लगाकर मतदाताओं को जागरूक कियाl

इस दौरान 101 साल से अधिक आयु के मतदाता का स्वागत कर मतदान के प्रति अलख जगाईl जिससे ग्राम वासियों का जमघट सा लग गयाl संकल्प पत्र बैनर पर हस्ताक्षर करवाकर हस्ताक्षर अभियान को संपन्न किया गया. इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा.

3 Comments

  1. I just couldn’t go away your site before suggesting that I really enjoyed the usual information a person provide in your guests? Is gonna be again ceaselessly in order to check up on new posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button