News

सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें : जिला कलेक्टर

सीकर 17 मार्च। जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।  कलेक्टर शर्मा ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के साथ ही जिले में लोकायुक्त, मुख्यमंत्री कार्यालय,सतर्कता समिति के बकाया सभी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करवाकर जवाब भिजवाये जाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल पर 30 एवं 45 दिन से अधिक के लंबित मामलों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नानी बीड में जल भराव की समस्या की प्रतिदिन रिपोर्ट देने, एमपी एमएलए  लेड के सैंक्शन कार्यों को पूर्ण करने, राइजिंग राजस्थान के एमओयू का प्रभावी क्रियान्वयन करने, शत प्रतिशत पेंशन वेरिफिकेशन करने, 23 मार्च को जिले में आयोजित होने वाली  ईओ परीक्षा से संबंधित तैयारियां पूर्ण करने, कृषि विभाग द्वारा बनाए जाने वाले फार्म पोंड में सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने, जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन जारी करने, पशु मंगला बीमा योजना एवं  प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं में उपलब्धियां अर्जित करने के निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित रहने पर मंडी सचिव सीकर को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार, एडीएम सिटी भावना शर्मा जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया,  अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अरूण जोशी, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी जेपी यादव, प्रशासनिक सुधार विभाग की सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
21:25