सरकारी स्कूल में किया भामाशाहों का सम्मानः जैन संघ ने स्कूल भवन का 70 लाख रुपए से करवाया जीर्णोद्धार

बाली के समीप बेड़ा में संभवनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जैन संघ के भामाशाहों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आचार्य चिदानंद का सानिध्य रहा।
समारोह की शुरुआत आचार्य चिदानंद, प्रधानाचार्य सखाराम मीणा, पूर्व प्रधानाचार्य भगवान सिंह राणावत और सरपंच साहिबा भगीरथ मीणा ने फीता काटकर की। इस अवसर पर आचार्य चिदानंद ने कहा कि शिक्षा के मंदिर से भगवान बनकर बाहर आते हैं। उन्होंने भामाशाहों के योगदान की सराहना करते हुए स्कूल और जैन संघ को धन्यवाद दिया।
70 लाख रुपये से हुआ स्कूल का जीर्णोद्धार
विद्यालय प्रशासन ने जानकारी दी कि जैन संघ की ओर से किए गए 70 लाख रुपये के सहयोग से स्कूल का जीर्णोद्धार किया गया। इस राशि का उपयोग स्कूल भवन के विकास, छात्रों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने और शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए किया जाएगा।
समारोह के दौरान, जैन संघ के भामाशाहों का साफा और माला पहनाकर सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सखाराम मीणा ने कहा कि यह कार्य स्कूल के छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। पूर्व प्रधानाचार्य भगवान सिंह राणावत ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अनुकरणीय है।
कार्यक्रम में जैन संघ के अध्यक्ष गुणवंत जैन, कांतिलाल जैन, उप प्रधान महावीर सिंह चौहान, पूर्व प्रधानाचार्य भगवान सिंह राणावत, सरपंच भगीरथ मीणा, जिला परिषद सदस्य जयंतीलाल मीणा, पूर्व प्रधान कपूरराम मेघवाल, अर्जुन सिंह पंवार, देवीसिंह चौहान, चुन्नीलाल मोबरसा, हीरालाल घांची और सुकन टेलर सहित कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।
You made a few nice points there. I did a search on the issue and found the majority of folks will consent with your blog.
Excellent read, I just passed this onto a friend who was doing a little research on that. And he just bought me lunch because I found it for him smile So let me rephrase that: Thank you for lunch! “No one can wear a mask for very long.” by Seneca.