सरगरा समाज पांच परगना श्री वाल्मिक ऋषि का मेला सुमेरपुर में 18 व 19 को, तैयारियां पूर्ण

रामायण रचयिता श्री वाल्मिक ऋषि मंदिर पांच परागनों द्वारा आयोजित हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरगरा समाज का दो दिवसीय वार्षिक मेला 18 व 19 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।
18 अप्रैल की शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें ज्ञान वर्धक भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। साथ ही 19 अप्रैल को सुबह से मेले का आयोजन होगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की दुकानें भी लगेगी। सरगरा समाज पांच परगना पट्टा बीसलपुर, पट्टा कुंडाल, पट्टा सत्ताइस पट्टा सोलह गांव एवं आबूरोड व रामायण के रचयिता श्री वाल्मिक ऋषि मंदिर सुमेरपुर के अध्यक्ष मदन चौहान ने बताया कि समिति के समस्त सदस्यों व भामाशाहों के सहयोग से मेले की जोरदार तैयारियां पूर्ण कर दी गई है। समस्त सदस्य एकजुट होकर मेले की व्यवस्था की रूपरेखा व जिम्मेदारियों का निर्वाह करने के लिए तैयार है। समिति सदस्य विभिन्न शहरों व गांवों में जाकर भामाशाहों, पंचों व समाजजनों को आमंत्रण दिया जा चुका है।

मेले में कोषाध्यक्ष कांतिलाल बड़गांव, सचिव विष्णु प्रसाद, संगठन मंत्री सोनाराम, सदस्य मुकेश बलवना, मुकेश दत्ता, अमृतलाल, राजूराम, लसाराम, नारायण दत्ता, हरिराम, अनाराम, तेजाराम, तुलसाराम, चंपालाल, संजय कुमार, चमनाराम, पुखराज सहित अधिक संख्या में सदस्य व्यवस्थाएं संभाले हुए है। अध्यक्ष चौहान ने बताया कि सरगरा समाज का यह मेला समाज में एकता का प्रतीक है। इस मेले में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित विभिन्न स्थानों से समाजजन भाग लेंगे। यह मेला समाज में एकता को बढ़ावा देता है.
Sorry, there are no polls available at the moment.