News
सरदार नगर में नन्हे बास्केटबॉल प्लेयर्स को खेलते देख महुआ खुर्द सरपंच किशन जाट ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

- लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी
बनेड़ा क्षैत्र के सरदार नगर खेल ग्राउंड पर नन्हे बास्केटबॉल प्लेयर्स को महुआ खुर्द सरपंच किशन जाट भीलवाड़ा से शाहपुरा जाते वक्त देखा और अपने आप रोक नहीं पाये और तुरंत मैदान में पहुंच गये । वहां बास्केटबॉल टीम के नन्हे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ।

युवा कांग्रेस नेता राजकुमार माली ने बताया कि महुआ खुर्द के युवा सरपंच सरदार नगर के नन्हें बास्केटबॉल प्लेयर्स से परिचय प्राप्त कर उनका होशला अफजाई किया इस दौरान मारासा भेरू सिंह राणावत, ईगल क्लब सचिव महेंद्र सिंह राठौड़ उदय लाल तेली, बास्केटबॉल कोच शाहरुख पठान , स्वास्तिक अकैडमी के शंकर चौधरी ,घनश्याम माली प्रहलाद तेली ,योगेश गोस्वामी, सत्तू माली आपणी होटल, गोविंद राम दौलत राम आदि उपस्थित रहे।













