सर्व कल्याणी संस्थान द्वारा एक अनोखी पहल की हुई शुरुआत

सर्व कल्याणी संस्थान द्वारा एक अनोखी पहल की आज से शुरुआत की गई जिसके तहत लंगर-ए-मुस्तफा का एहतमाम किया गया।जिसके तहत हर एक महीने में एक बार भूखों को नि:शुल्क भोजन खिलाया जाएगा। संस्था के महामंत्री शाहबाज खान और सदस्यों ने इसकी पहल की है। यह उल्लेखनीय है कि शहर में कई स्थानों पर लंगर का एहतमाम किया जाएगा जो पूरी तरह नि:शुल्क तथा शाकाहारी होगा ताकि सभी धर्म के भूखे लोगों को खाना खाते समय परेशानी ना हो।
संस्था के सदस्य मो0 इरफान (हुसैनी), काशिफ मतलूब नूर फातिमा, हाफिज इमरान, मो0 राजा व आसिफ हुसैनी ने बताया कि उनकी संस्था में लगभग 10 सदस्य हैं जो की नियमित रूप से लंगर-ए-मुस्तफा में सहयोग करेंगे। अगर इसमें और भी लोग जुड़ते हैं और दान या सामग्री भी आती है तो संस्था की तरफ से हर रविवार को लंगर का नि:शुल्क इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हम कई बार देखते हैं कि भूखे लोग खाने के लिए सड़क, बस अड्डे तथा रेलवे स्टेशन पर पैसे मांगते हैं और कई बार उन्हें भगा भी दिया जाता है इस वजह से हमने इस अनोखी पहल की शुरुआत की है।