Short News

सांभरलेक में हुआ आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

जिला कलक्टर के निर्देश पर सक्षम जयपुर अभियान के तहत हुआ आयोजन

जयपुर। जयपुर जिला कलक्टर जयपुर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशन में सक्षम जयपुर अभियान के तहत सांभरलेक के पंचायत समिति सभा भवन में नागरिक सुरक्षा जयपुर की डीक्यूआरटी टीम द्वारा एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नागरिक सुरक्षा जयपुर के उप नियंत्रक अमित शर्मा ने बताया कि इस ऑन स्पॉट प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपातकालीन बचाव के तरीके प्राथमिक चिकित्सा , अग्निशमन के साथ-साथ कुआं , बोरवेल इत्यादि से बच्चों को कैसे सुरक्षित रखें और अपनी जान जोखिम में न डालते हुए कैसे दूसरों की मदद कर सकें और किस तरीके से आपदा न्यूनीकरण किया जा सके, इसके संबंध में विस्तार से बताया गया।
प्रशिक्षक कार्यक्रम के दौरान रेस्क्यू टीम के अनुदेशक असरार अहमद, भीम मीणा, राजेश एवं कृष्ण कुमार इत्यादि द्वारा डेमो प्रदर्शन किया गया। पंचायत समिति कर्मचाररियों, अधिकारियों, पटवारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों, शिक्षकों सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button