सांसद दामोदर अग्रवाल को गृह मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया

भीलवाड़ा में पहली बार किसी राजनेता को ग्रह मंत्रालय में सदस्य का पद मिला
भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल को भाजपा आलाकमान ने एक बार फिर से भरोसा जताते हुए गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा
केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय की अनुशंसा पर गृह मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया।
साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय की अनुशंसा पर सांसद दामोदर अग्रवाल को गृह मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है ।
इस समिति के अध्यक्ष ग्रह मंत्री अमित शाह है व उपाध्यक्ष ग्रह राज्य मंत्री नित्यानंद राय व बंडी संजय कुमार है। भीलवाड़ा साँसद इस समिति में गैर सरकारी सदस्य नामित किये गए हैं। अग्रवाल को आलाकमान ने उनकी कार्यशैली व कार्यकुशलता को देखते हुए लगातार केंद्र सरकार की कई समितियों में सदस्य मनोनीत किया है ।अग्रवाल के बढ़ते राजनेतिक कद से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है ।इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने अग्रवाल को बधाई दी फूल मालाओं से लाद दिया।