उत्तर प्रदेश

सांसद से मिले अधिवक्ता, प्रधानमंत्री से सांसद कराएं अधिवक्ता पेंशन और स्वास्थ्य बीमा लागू करने की घोषणा

IMG 20250529 151503

IMG 20250529 WA0012
कानपुर / अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्ता पेंशन और स्वास्थ्य बीमा के लिए अधिवक्तागण सांसद रमेश अवस्थी के यहां पहुंचे, जहां पर संयोजक पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन व प्रदेश अध्यक्ष नेशनल मीडिया प्रेस क्लब ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर अधिवक्ताओं की कोई भी सामाजिक सुरक्षा नही है जिसकी वजह से अति वृद्ध अधिवक्ताओ को जीविकोपार्जन हेतु कार्य करना पड़ता है और बीमारी में निःशुल्क इलाज की कोई सुविधा नहीं है ।
अधिवक्ता पेंशन योजना और अधिवक्ताओ को परिवार सहित स्वास्थ्य बीमा या आयुष्मान योजना से जोड़े जाने हेतु प्रधानमंत्री को संबोधित प्रतिवेदन आपको दिया था जिसे आपने अपने संस्तुति पत्र के साथ प्रधानमंत्री जी के पास पहुंचाया था जिस पर प्रधानमंत्री जी ने आपका पत्र प्राप्त होने का पत्र आपको भेजा था।
आपके प्रयासों से अधिवक्ता पेंशन योजना और अधिवक्ताओ को सपरिवार स्वास्थ्य बीमा योजना या आयुष्मान योजना से जोड़े जाने की हमारी मांग प्रधानमंत्री जी के संज्ञान में आ चुकी है प्रधानमंत्री जी कल 30 मई को कानपुर पधार रहे है।
कानपुर का अधिवक्ता समाज चाहता है कि आप प्रधानमंत्री के समक्ष हमारी मांग रख कानपुर से अधिवक्ता पेंशन और स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किए जाने की घोषणा कराएं ।
सांसद रमेश अवस्थी ने प्रतिवेदन प्राप्त कर कहा कि आपकी अधिवक्ता पेंशन और स्वास्थ्य बीमा की मांग प्रधानमंत्री जी के संज्ञान में ला चुका हूं । कल कानपुर आगमन हम प्रधानमंत्री जी को पुनः आपका प्रतिवेदन देकर आपकी भावनाओ से अवगत कराते हुए अधिवक्ता पेंशन और स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू किए जाने का प्रयास करेंगे।
एडवोकेट पंडित रविन्द्र शर्मा के साथ प्रमुख रूप से एडवोकेट अज्जू मिश्रा, एडवोकेट प्रशांत शुक्ला, एडवोकेट संजीव कपूर, एडवोकेट आशीष गुप्ता, एडवोकेट राघव तिवारी, एडवोकेट आयुष शुक्ला, एडवोकेट राकेश सिद्धार्थ, एडवोकेट वीर जोशी, एडवोकेट इंद्रेश मिश्रा, एडवोकेट विश्राम यादव, एडवोकेट प्रियम जोशी आदि रहे उपस्थिति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button