politicsNews

सादड़ी: कांग्रेस गरीब व किसानों की सरकार- पूर्व सांसद जाखड़

गोडवाड़ की आवाज

सादड़ी– पाली लोकसभा के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ शनिवार को बाली विधानसभा के दौरे पर रहे. इस दौरान जाखड़ ने बताया कि बाली विधानसभा में क़रीब दौ सौ करोड़ के सड़क निर्माण का काम चल रहा है.

जाखड़ ने बताया की मुण्डारा से देसुरी रोड 52 करोड़, सादड़ी से नाडोल आशापुरा मंदिर 28 करोड़, बाली से बोया रोड 18 करोड़, सादड़ी फालना बाली नगर पालिका में पन्दह पन्दह करोड़ के प्रमुख काम चल रहे हैं.

कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता राकेश मेवाड़ा ने बताया की पूर्व सांसद जाखड़ ने राजस्थान कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व बाली विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी अधिकारीयों से ली व सरकार की योजनाओं का  हर गरीब तक उसका लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए. पुराना रणकपुर रोड़ भट्टानगर सादड़ी पहुंच कर अस्थाई राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य गेहलोत से नामांकन प्रक्रियाओ व व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य गेहलोत सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने पाली पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ का नवसृजित राजकीय महाविद्यालय सादड़ी स्वीकृत कराने पर स्वागत सत्कार किया।इस दौरान कांग्रेस नेता रतन जणवा, नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा, पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष शंकरलाल भाटी,ओम परिहार, मनोहर सिंह सिन्दरली, मोहन जाट, हितेश देवड़ा, अमृत परमार, पार्षद वसीम नागौरी, शंकर देवड़ा, रमेश प्रजापत, हितेश लुहार, महेन्द्र दर्ज़ी, मदन लुहार, राकेश संवनशा, हरिश भाटी, निशा परमार आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी पार्षद मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button