EDUCATIONस्थानीय खबर

सादड़ी के द शहीद भगत सिंह स्टडी पॉइंट में होली पर बांटी रंगों की खुशियाँ

सादड़ी |

होली के अवसर पर सादड़ी में कोचिंग सेंटर द शहीद भगत सिंह स्टडी पॉइंट पर अध्यनरत विद्यार्थियो के साथ संस्थान के संचालक प्रवीण प्रजापति ने होली का त्योहार मनाया। कोचिंग सेंटर के बच्चो को रंग लगाकर भारतीय संस्कृति में होलिका दहन के बारे में प्रचलित भक्त प्रह्लाद की कहानी सुनाई।

प्रजापति ने विद्यार्थियों को बताया कि होली खेलते समय प्राकृतिक रंग उपयोग करने चाहिए। प्रजापति ने कहा की होली के त्यौहार पर पानी का सद्पयोग करना भी हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
संस्थान के प्रवीण प्रजापति ने बताया कि होली का त्यौहार हमारे देश के लोगो को एक साथ लेकर आता है, जहां लोग जाति पंती का भेदभाव न करते हुए एक साथ होली खेलते हैं। हम भी इस पावन त्योहार को बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाते आए हैं।


यह भी पढ़े   क्रांति मंच की प्रेरणा से बलिदान दिवस पर शहीदो को श्रद्धांजलि देकर नि:शुल्क जल सेवा का शुभारंभ किया

One Comment

  1. I will immediately seize your rss as I can’t to find your email subscription link or e-newsletter service. Do you’ve any? Please let me recognize in order that I may just subscribe. Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button