SportsNews

सादड़ी: क्रिकेट मैचों में खिलाड़ियों ने चौके – छक्कों से दर्शकों का किया मनोरंजन

गोडवाड़ की आवाज

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल के पांचवें दिन डीएमबी स्कूल ग्राउंड सादडी में क्रिकेट प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये। प्रतियोगिता संयोजक छगनलाल भाटी ने बताया कि पांचवे दिन पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच में टीम आईडी नंबर 151245 ने टीम आई डी नंबर 34875 को 49 रन के बडे अंतर से हराया।

दूसरे मैच में टीम आईडी नंबर 1339 ने टीम आईडी 33920 को 20 रन से हराया। मैच में खिलाड़ियों ने विस्फोट बल्लेबाजी करते हुए चौके व छक्कों के द्वारा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कमेंटेटर प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने सभी मेचों का आंखों देखा हाल सुना कर दर्शकों को आनंदित कर दिया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शकों ने मैचों का लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता संयोजक छगनलाल भाटी, विजय सिंह सिंह माली, महेंद्र देवपाल, उपप्राचार्य जसा राम चौधरी, प्रकाश परमार, प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा, नारायणलाल हिंगड, कृष्ण कुमार संवशा, जगदीश चंदेल, नरेंद्र राठौड़, ओमप्रकाश शर्मा, मोहनलाल जाट, कानाराम सोलंकी, महेंद्र रावल, विजय सिंह गौड, भंवरलाल जाट, विरेंद्र सिंह भाटी, हेमंत गर्ग, सहित बडी संख्या में दर्शक उपस्थित उपस्थित रहे। इस दौरान सरस्वती पालीवाल, लालाराम जाट, मोहम्मद हनीफ, मोनिका थईम, योगिता गुर्जर, महेंद्र खींची, अजय मीणा, लालाराम चौधरी एवं ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
10:10