Breaking NewsNews

सादड़ी नगरपालिका की लापरवाही: मौषमी बीमारियों के साथ आई फ्लू का खौफ, इधर सड़क पर फ़ैल रहा गन्दा पानी

सादडी नगरपालिका की लापरवाही का आलम यह है की मौषमी बीमारियों के साथ आई फ्लू नामक आँखो में लगने वाला खतरनाक संक्रमण फ़ैल रहा है. प्रतिदिन इस तरह के मरीजों संख्या सादड़ी अस्पताल में बढ़ रही है तो वही नगरपालिका क्षेत्र के कलम मुर्ति कला के सामने वार्ड नंबर 29 के सिन्दरली रोड पर गन्दगी के कारण लोगो का जीना दुश्वार हो गया है।

ठेकेदार द्वारा नाली सही नही बनाई जाने से सडक पर नालियों का गन्दा पानी फ़ैल रहा है जिससे गंदगी फैल रही है। स्थानीय लोगो को आने जाने में भी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। लोगो ने बताया की मौसमी बीमारिया फैलने का डर सता रहा है।

स्थानीय लोगो का तो यह भी कहना है की इस तरह की समस्या कई सालो से झेल रहे है। वार्ड के लोग इस नाली की समस्या से काफी परेशान है। कही पर नाली मे कचरा भरा रहने से गंदा पानी पुरे वार्ड मे फैल रहा है। बार बार नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी झुठा आश्वासन ही दिया जा रहा है।

स्थानीय पार्षद राकेश मेवाडा ने कहा कि मेने कही बार नगर पालिका प्रशासन को गंदे पानी के निकासी के लिए अवगत करवाया है लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।

स्थानीय लोगो का कहना है कि गली गली मे स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन सिन्दरली रोड के लोगो के कहने पर भी सफाई नही होती है। नालिया जो बनी है वह भी गंदे पानी से भरी पडी है। गंदा पानी सडक पर फैल रहा है। जिससे मच्छर पनप रहे है। डेंगु होने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासी नेकनाथ का कहना है कि उसका घर सडक के किनारे पर है। बरसात मे गंदा पानी उनके घर मे भी भर जाता है। जब मेहमान आ जाए तो समस्या ओर बढ जाती है।सादडी पाली जोधपुर की सम्पर्क सडक है। श्रावण मास मे परशुराम महादेव व रामदेवरा के दर्शनार्थी भी इसी रास्ते से जाते है। तब ओर ज्यादा किचड फैल जाता है. लेकिन नगरपालिका इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

  1. I’m extremely impressed together with your writing talents and also with the layout to your blog.

    Is that this a paid subject or did you modify it your self?
    Either way stay up the excellent quality writing, it is rare to see a great blog like this one nowadays.
    Beehiiv!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
19:38