बड़ी खबरसमाज

सादड़ी में प्रतिभाओं के सम्मान का उत्सव: माली समाज गोडवाड युवा संस्थान का 18वां समारोह संपन्न

प्रतिभाएं समाज की धरोहर, इनका संरक्षण संवर्धन समाज का दायित्व -चेतन गिरी

सादड़ी 29दिसंबर। प्रतिभा समाज की धरोहर है, इनका संरक्षण संवर्धन समाज का दायित्व है। माली समाज गोडवाड युवा संस्थान के इस दिशा में किए जा रहे प्रयास अनुकरणीय व अभिनंदनीय है। उक्त उद्गार महामंडलेश्वर चेतन गिरी ने स्थानीय राणकपुर रोड स्थित माली समाज की वाड़ी में माली समाज गोडवाड युवा संस्थान सादड़ी द्वारा आयोजित 18वें प्रतिभा सम्मान समारोह में व्यक्त किए।

चेतन गिरी ने कहा कि प्रतिभाएं समाज व राष्ट्र के लिए जीने मरने के लिए अध्ययन करें, आजीविका कमाएं। संत शिवरामदास महाराज ने कहा कि प्रतिभाएं अपना सर्वश्रेष्ठ समाज व राष्ट्र को दे। समाज सदैव उनको मान सम्मान देगा। माली सैनी कर्मचारी संस्था के जिलाध्यक्ष दिलीप परिहार ने कहा कि संस्कार युक्त शिक्षा समाज की समृद्धि का आधार है, प्रतिभाएं समाज में परिवर्तन के संवाहक बनकर समाज को इस सदी की चुनौतियों के अनुकूल बनाएं। समारोह की अध्यक्षता रुपाराम सोलंकी ने की।

संत शिरोमणि लिखमीदासजी महाराज, महात्मा फुले व सावित्री बाई फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से शुरू हुए समारोह में सर्वप्रथम संस्थान के संरक्षक विजय सिंह माली, सह संरक्षक शांति लाल देवड़ा, अध्यक्ष किशन देवड़ा व कोषाध्यक्ष जसराज गेहलोत के नेतृत्व में अतिथियों व भामाशाहो का स्वागत किया गया। सचिव कालूराम गोयल ने माली समाज गोडवाड युवा संस्थान की परिचायक जानकारी देते हुए संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर माली समाज की 285 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। गिरधारी लाल देवड़ा, राजेश देवड़ा तथा शंकर लाल परिहार की चयन समिति की अनुशंषा पर बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को विमला देवी चुतराराम गेहलोत के सौजन्य से लेपटॉप देकर, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को पुखराज तंवर के सौजन्य से स्वर्ण पदक देकर, कक्षा 6 से स्नातकोत्तर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को मोड़ा जी सोलंकी की स्मृति में रजत पदक व शेष प्रतिभाओं को दौलाराम गेहलोत के सौजन्य से स्मृति चिन्ह व सोहनलाल तंवर के सौजन्य से कालेज बैग देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर गंगाराम गेहलोत, सुरेश सोलंकी, दिनेश टाक, मांगीलाल गोयल, दौलाराम गेहलोत, सोहनलाल तंवर, कांतिलाल गोयल, डूंगाराम परिहार,छगन गोयल, मुकेश गेहलोत, रमेश कुमार,मदन परिहार, ओटाराम गेहलोत, गणेश देवड़ा, कांतिलाल गेहलोत, अशोक कुमार, राज़ी बाई,मदन गेहलोत, गणेश माली, भीखाराम कच्छवाहा, शिवलाल परिहार, तेजाराम सोलंकी समेत 40भामाशाहों को साफा पहनाकर वअभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत का भी अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर अगले वर्ष होने वाले 19वें प्रतिभा सम्मान समारोह के लाभार्थियों की घोषणा भी की गई।

अगले समारोह की बैग व्यवस्था जयंती लाल कच्छवाहा, साफ़ा शाल व्यवस्था महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान जोगेश्वरी, हैंड बैग व्यवस्था जितेन्द्र सांखला, जल व्यवस्था छगन गोयल, पुष्प हार व्यवस्था रतन देवी मंडोरा परिहार, निमंत्रण पत्रिका गुलाब चंद सुंदेशा परिहार, स्मृति चिन्ह व्यवस्था मदन गेहलोत बैंगलोर, वाटर बोतल व्यवस्था कांतिलाल गेहलोत, तिलक व्यवस्था शिवलाल परिहार, प्रमाण पत्र व्यवस्था मोती लाल टाक, नाश्ता व्यवस्था भंवरलाल देवड़ा, अभिनंदन पत्र व्यवस्था दिनेश गेहलोत व बैनर व्यवस्था का लाभ भोमाराम गेहलोत समेत कई भामाशाहो ने लाभ लिया।

2026 के प्रतिभा सम्मान समारोह की संपूर्ण व्यवस्था का लाभ गंगा राम हिमताजी गेहलोत ने लिया।इस अवसर पर जीवदया के रुप में गौशाला के लिए भी सहयोग राशि प्राप्त हुई। अंतमें माली समाज गोडवाड युवा संस्थान के संरक्षक विजय सिंह माली ने सभी को स्वदेशी अपनाने, पर्यावरण की रक्षा करने, नागरिक कर्तव्यों का पालन करने, कुटुंब प्रबोधन करने का संकल्प दिलाया।पन्ना लाल गेहलोत ने आभार व्यक्त किया।मंच संचालन कालूराम गोयल ने किया। नरेश तंवर, रमेश देवड़ा, रमेश गेहलोत, रमेश सांखला, भंवर लाल गोयल, प्रभुलाल माली, मोहनलाल देवड़ा, जीवराज,सुरेश देवड़ा, खेताराम चंपालाल सोलंकी, कांतिलाल, मोती लाल परिहार, रुपचंद गेहलोत, कृष्ण कुमार, दिनेश गोयल,श्रवण गोयल,प्रवीण गोयल ,भरत परिहार,वनाराम गेहलोत, लक्ष्मण गेहलोत, महेंद्र देवड़ा,महेंद्र गेहलोत व अमृत गेहलोत ने समारोह की व्यवस्थाएं संभाली।

Advertising for Advertise Space

समारोह में समेत माली समाज की विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष व पदाधिकारियों समेत हजारों समाजबंधुओं व मातृशक्ति ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि माली समाज गोडवाड युवा संस्थान 2005में अपनी स्थापना से शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। प्रतिवर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से अब तक 5000 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button