सादड़ी में सुकड़ी नदी में आया बहाव, बारिश से मौसम हुआ सुहाना, बांधों में जलस्तर बढ़ा, बिजली-पानी व्यवस्था प्रभावित

- सादड़ी।
गुरुवार को सादड़ी क्षेत्र में मानसून की सक्रियता देखने को मिली।
सुबह से ही कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर चलता रहा, जिससे पूरे दिन मौसम सुहाना बना रहा। बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया और कई जगहों पर आवाजाही में दिक्कतें आईं।
गुरुवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे से बारिश शुरू हुई, जो समाचार लिखे जाने तक रुक-रुक कर जारी रही। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। राष्ट्रीय राजमार्ग, बस स्टैंड, आखरिया से राणकपुर रोड, आखरिया से परशुराम व भट्टानगर पुराना राणकपुर रोड, ब्रजभाटा चौक से अंबेडकर नगर, आखरिया से मुख्य बाजार तक विभिन्न सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालकों, राहगीरों और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कोटसेरिया नाले में तेज बहाव शुरू होने से सुकड़ी नदी में भी पानी का प्रवाह बढ़ गया है। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता रोहित चौधरी ने बताया कि गुरुवार सुबह 8 बजे तक क्षेत्र में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई। बांधों में जलस्तर बढ़ता नजर आया। राणकपुर/सादड़ी बांध का जल स्तर 52.10 फीट, राजपुरा 5.60 फीट, मुठाना बांध 4.20 फीट, जुना-मालारी बांध 7.10 फीट, हरीओम सागर 15.50 फीट और लाटाड़ा बांध 18 फीट तक पहुंच गए हैं, जिनमें लगातार नई जल आवक जारी है।
बारिश के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्रों जैसे परशुराम और राणकपुर की पर्वतमालाओं का मनमोहक दृश्य पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। हालांकि, बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे बिजली आधारित पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित हुई।