सप्त दिवसीय भागवत कथा का गीता के पाठ के साथ संपन्न

राघव दास महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा का पाठ किया नारायण दास महाराज व भगत राम महाराज ने भी प्रवचन दिए समापन समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत अखिल भारतीय चारण गढवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीडी देवल व प्राचीन धरोहर संरक्षण समिति के अध्यक्ष राज्य मंत्री ओंकार सिंह लखावत ने भी उद्बोधन दिया।
जैतारण के बस स्टैंड के पास मालीयो की बगीची में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन समारोह रविवार को गीता जी के 18 अध्याय करके संपूर्ण किया गया कथा के आयोजक सवाई सिंह चारण ने बताया कि कथावाचक राघव दास महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा सुनाई नारायण दास महाराज व भगत राम महाराज ने धार्मिक एवं निति से सम्बंधित प्रवचन दिए समापन समारोह में अखिल भारतीय चारण गढवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीडी देवल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत व प्राचीन धरोहर संरक्षण समिति के अध्यक्ष राज्य मंत्री ओंकार सिंह लखावत सवाई सिंह मेहडू देवी सिंह देवल सत्य देव चारण भुवनेश्वर सिंह राजवीर सिंह आवड दान संजय सिंह जैतारण प्रधान सरपंच पंचायत समिति सदस्य माली समाज अध्यक्ष जैतारण सहित चारण समाज के अनेक गणमान्य लोग कवि साहित्यकार लेखक शिक्षाविद सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने में मातृशक्ति की संख्या अधिक रही आस पास के गांवों के नौक बासनी कावलिया बलूंदा बासनी धधवाडिया देवरिया खराड़ी खिनावडी गयास डिगरना कानावास बोगासनी कुड़की भूमलिया पाटवा लाखासनी कूपडावास आदि गांवों के चारण समाज के अनेक व्यक्तियों ने श्रीमद् भागवत कथा श्रवण का लाभ लिया व उपस्थित रहे