सादड़ी से हर वर्ष की तरह बाबा रामदेव के लिए जाने वाले नवयुवक मंडल सादड़ी के कार्यकर्ता प्रातः सोमवार को रूणिचा के लिए पैदल रवाना हुए.
नवयुवक मंडल से बाबा रामदेव रूणिचा पैदल जत्थे में युवाओं के साथ माताएं एवं बहने भी काफी हर्षोउल्लास के साथ जाती है, इस वर्ष भी सोमवार प्रातः 10.30 बजे पैदल यात्रियों का संघ रवाना हुआ. जिसे कांग्रेस नगर अध्यक्ष राकेश मेवाड़ा, पार्षद रमेश प्रजापत, पूर्व चेयरमैन शंकरलाल भाटी, नारायण प्रजापत, हरीश भाटी ने जातरुओं का माल्यार्पण कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान बाबा रामदेव के लिए जाने जातरूगण गणेश घांची, प्रकाश वर्मा, गणपत प्रजापत, देवेंद्र भाटी, नरेश लखारा, कन्हैयालाल मीना, दिनेश मीना, कैलाश मेघवाल, प्रकाश आचार्य, लालाराम, नाथू आचार्य, अमृत मीना, मोहन प्रजापत, अशोक घाची, महिला मंडल भवरी देवी, गंगा घाची, रकमों चौधरी, घिसी राईका, नवली भील, घिसी मेघवाल, कंचन माली, आदि मौजूद थे.