ReligiousNews

सादड़ी: सवा 21फ़ीट की बनेगी भव्य परशुराम प्रतिमा, समिति के पास अबतक 21लाख हुआ धनसंग्रह

सादड़ी में सवा 21फ़ीट की बनेगी भव्य परशुराम प्रतिमा, निर्माण समिति के पास अब तक 21लाख रुपए का हुआ धन संग्रह

परशुराम प्रतिमा अनावरण समिति का सर्वसम्मति से किया गठन, पालिका रखरखाव व परशुराम सर्किल का करेगी विकास

गोड़वाड़ की आवाज

बाबा परशुराम की धरती से सादडी की पहचान बनाने की मुहिम में परशुराम प्रतिमा सहित सर्किल निर्माण को लेकर सोशल मीडिया से शुरू हुई प्रक्रिया परशुराम प्रतिमा अनावरण समिति गठन तक पहुच गई, समिति ने अब तक 21लाख रुपये का धनसंग्रह कर दिया जिसे51लाख रुपये तक पहुचाने का लक्ष्य है, समिति की बुधवार शाम बैठक सम्पन्न हुई जिसमें अष्ठधातु निर्मित सवा 21फीट विशाल प्रतिमा निर्माण का सर्वसम्मत निर्णय किया। बाबा परशुराम प्रतिमा अनावरण समिति की बैठक अध्यक्ष गोविंदप्रसाद व्यास, संजय बोहरा, गोविंद मीणा, कन्हैयालाल सोनी व मदनलाल माली के सानिध्य में हुई जिसमें जयपुर से आये प्रतिमा निर्माण कारीगर ने विस्तृत जानकारी दी।

अध्यक्ष गोविंदप्रसाद व्यास ने बताया कि अष्ठधातु निर्मित सवा 21फ़ीट की प्रतिमा निर्माण होगी जिसका रखरखाव सर्किल विकास देखरेख पालिका करेगी,पालिका द्वारा वांकल माता मंदिर पीछे मघाई नदी मुहाने सेल्फी वह्यू पॉइंट की जगह परशुराम सर्किल विकास प्रस्तावित किया है पालिका बेसमेंट व सर्किल विकास कराएगी, प्रतिमा चयन, समिति रजिस्ट्रेशन, बैंक एकाउंट सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर सर्वसम्मत प्रस्ताव लिए गए।

बैठक में गोविंद मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया व समाजसेवी प्रेरक प्रबुद्धजन की मेहनत से अब तक 22लाख रुपये से अधिक राशि संग्रहन की घोषणा हो गई जो अनवरत जारी है एव 51लाख एकत्र करने का लक्ष्य तय किया है।सभी सामाजिक वर्गों में जोरदार उत्साह है।

बैठक में गोविंद व्यास, गोविन्द मीणा,  संजय बोहरा, सुरेश पुरी गोस्वामी, कन्हैयालाल सोनी, खेताराम जाट,  नरेश तंवर,  दिलीप सोनी, अनिल बोहरा, ओमप्रकाश बोहरा, शिवलाल राइका, सोहनलाल प्रजापत, पन्नालाल माली, हीराराम जाट,दिलीप मालवीय, रमेश प्रजापत, शंकर देवड़ा, पार्षद नारायण राव, एडवोकेट विनोद मेघवाल, जगदीशसिंह, भवरलाल भाटी, कमलेश बोहरा, प्रभु माली, भवर जाखड़ सहित सेकड़ो प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

2 Comments

  1. You are my intake, I have few web logs and very sporadically run out from brand :). “Fiat justitia et pereat mundus.Let justice be done, though the world perish.” by Ferdinand I.

  2. amei este site. Pra saber mais detalhes acesse o site e descubra mais. Todas as informações contidas são conteúdos relevantes e exclusivos. Tudo que você precisa saber está está lá.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button