Local News

सादडी में सुकड़ी नदी में आया बहाव,बारिश से मौसम हुआ खुश मिजाज बांध में हो रही जल आवक बारिश के साथ बिजली पानी व्यवस्था गड़बड़ाई

  • सादडी

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

डीके देवासी
रिपोर्टर

डीके देवासी, रिपोर्टर - कोठार 

emailwebsitecall

मानसून सक्रियता का असर गुरुवार दिनभर कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का मौसम बना रहा,राजमार्ग सड़के पानी से तरबतर रही,आसमान में गुरुवार सुबह साढ़े 7बजे बाद से छाए बादल से आज भगवान सूर्य के दर्शन नही हुए,बारिश सुबह साढ़े 7बजे से शुरू हुई जो देरशाम समाचार लिखे जाने तक रिमझिम बारिश का दौर कस्बे सहित निकटवर्ती स्थानों में जारी रहा,राजमार्ग बसस्टेण्ड,आखरिया से राणकपुर सड़क,आखरिया से परशुराम व भट्टानगर पुराना राणकपुर सड़क,ब्रजभाटा चोक से अंबेडकर नगर,आखरिया से मैन बाजार इन सभी जगहों पर तेज बारिश में पानी पसरा रहा वाहन चालक आमजन राहगीर ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

WhatsApp Image 2025 07 04 at 5.02.04 PM

कोटसेरिया नाला में बहाव से सुकड़ी नदी में पानी बहना शुरू हुआ जल संसाधन विभाग सहायक अभियंता रोहित चौधरी ने बताया कि गुरुवार सुबह 8बजे तक 12मिमी बारिश हुई,सिंचाई जलस्त्रोत राणकपुर/सादडी बांध गेज 52.10 फीट,5.60फीट राजपुरा,4.20फीट मुठाना बांध,7.10फीट जुणा-मालारी बांध,15.50फीट हरीओम सागर,18फीट लाटाड़ा बांध पहुच गया है जिनमे पानी की नई जल आवक जारी है परशुराम व राणकपुर पर्वतमालाओं का मनोहर दृश्य सैलानियों को आकर्षित कर रहा है बारिश के साथ बिजली गुल रही,बिजली आधारित पेयजल सिस्टम गड़बड़ा गया हैआकर्षित कर रहा है। डीएमबी हाई स्कूल के बाहर पानी भर गया है

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button