सामने से टक्कर पीछे से झटका बोलेरा बुरी तरह चकनाचूर

- भीलवाड़ा लूनिया टाइम्स ऑफ इंडिया संवाददाता प्रभुलाल लोहार
जिले के मांडल थाना क्षेत्र में बने रेल्वे ब्रिज पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया बिजली विभाग की बोलेरा वाहन ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई टक्कर के तुरंत बाद पीछे से आ रही दूसरी ट्रक ने भी बोलेरा को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बोलेरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हादसे के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसने मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की और वाहन हटाने में सहयोग किया

बोलेरा में सवार चालक सहित दो जने घायल हो गए सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई हादसे के चलते रेल्वे ब्रिज पर यातायात बाधित रहा सूचना पर मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाया पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है












