सिंधु सभा पदाधिकारियों ने दीपावली की राम राम के साथ संतों का लिया आशीर्वाद
दीपावली के पावन अवसर पर भारतीय सिन्धु सभा की कार्यकारिणी ने समाज के वरिष्ठ सदस्यों के साथ शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर जाकर संतों का आशीर्वाद लिया। सभा के जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर हरि शेवा उदासीन आश्रम, सनातन मंदिर, गोविंद धाम दरबार, पूज्य दादा साहिब झूलेलाल मंदिर, और इच्छापूर्णि दुर्गा माता मंदिर में दर्शन किए गए।
- भीलवाड़ा
सिंधु सभा समाज के प्रतिनिधियों ने संतों से भेंट करते हुए दीपावली की ष्राम रामष् की परंपरा निभाई। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, महंत गणेश दास, भगत टेउमल, और पारो माता से मिलकर उन्होंने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान भक्तिपूर्ण माहौल में ओम गुलाबानी ने ढोलक की थाप पर भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे कार्यक्रम में धार्मिक उत्साह बना रहा।
इस भव्य आयोजन में हीरालाल गुरनानी, वीरूमल पुरसानी, डालूमल सोनी, परमानंद गुरनानी, अम्बालाल नानकानी, ईश्वर आसनानी, किशोर कृपलानी, ओम गुलाबानी, संजय लालवानी, लालचंद नथरानी, रतन चंदानी, आसनदास लिमानी, चेलाराम लखुजा, पप्पी उस्ताद, जितेंद्र रंगलानी, धीरज पेशवानी, देवदास गेहानी, कमल वेशनानी, सूरज नथरानी समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
इस श्रद्धामय आयोजन के माध्यम से समाज के लोगों ने धार्मिक स्थलों की पावनता को महसूस किया और सामूहिक भक्ति भाव से एकजुटता का संदेश दिया।