Short News
सी आई डी के प्रदेश सचिव द्वारा महाराजगंज मदरसा में बच्चों के बीच दर्जनों खेल सामग्रियों का वितरण

- टुंडी
सी आईं डी के प्रदेश सचिव मोहम्मद जाहिद हुसैन द्वारा आज शुक्रवार को मदरसा जाम्मे उल्लूम महाराजगंज में मदरसा के प्रोफेसर मुक्ती अब्दुल हैय की अध्यक्षता में सभी अध्ययनरत बच्चों के बीच दर्जनों खेल सामग्रियों का वितरण अपने निजी मद से किया।
जिसमें फुटबॉल,वालीबाल, क्रिकेट का पूरा सेट , बेडमिंटन समेत दर्जनों खेल उपकरणों का वितरण किया। तथा जुम्मे के अवसर पर सैकड़ों बच्चों के बीच मिठाईयों का वितरण किया बताया जाता है कि सी आई डी के प्रदेश सचिव मोहम्मद जाहिद हुसैन द्वारा समाज में भाईचारे का क़ायम रहे हिन्दू हो या मुस्लिम हर धर्मों का मानते हुए हर त्योहारों में बराबर देश हित एवं समाज हित में कार्य इनके द्वारा लगातार किए जाते हैं।

इसके कार्य को देखते हुए हर समुदाय के लोगों द्वारा सम्मान दिया जाता है आज हिन्दूओं का सुप्रसिद्ध त्योहार पर इन्होंने देश के सभी सदा सुहागिनों की सलामती के लिए संदेश में क्या कुछ कहा सुनते हैं उन्हीं की जुबानी साथ ही मदरसा के प्रोफेसर मुक्ती अब्दुल हैय द्वारा देश वासियों के नाम संदेश में कहा गया कुछ सुनते हैं।














