टुंडी न्यूज
विधायक के निजी सचिव बसंत महतो ने परिणय सूत्र में बंधे नवदंपति जोड़े को मंगलमय जीवन की शुरुआत के लिए आशीर्वचनों से किया सुशोभित

- टुण्डी
माननीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो के निजी सचिव बसंत महतो ने आज मंगलवार को टुण्डी प्रखंड के रतनपुर पंचायत के सिंन्दुवारीटांड़ गांव निवासी वरिष्ठ झामुमो नेता सह पूर्व उपमुखिया बालेश्वर सोरेन के पुत्र की वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए और नवदंपति जोड़े को आशीर्वचन देते हुए मंगलमय जीवन की शुरुआत एक नये सवेरा के साथ हो इसके लिए भगवान से कामनाएं किया।
मौके पर टुण्डी प्रखंड झामुमो अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, उपमुखिया संतूलाल किस्कू,नुनुलाल मुर्मू, शहजाद अंसारी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।