
पाली। अशोक नगर पाली स्थित सेन्ट प्रभु इंग्लिश मिडियम प्राईमरी स्कूल पाली में शुक्रवार 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। स्कूल प्रधानाचार्य श्याम राज माथुर ने अभिभावकों और बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की भारतीय ज्ञान परम्परा में माता पिता एवं गुरू को देवता माना गया है। माता पिता एवं गुरू के पूजन से बच्चों में श्रेष्ठ संस्कार विकसित होते हैं।
कार्यक्रम से पूर्व शिक्षा की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित की विद्या और बुद्धि देने की मांग की गई। विधालय में अध्यनरत सभी नन्हे बालक बालिकाओं ने अपने माता-पिता का तिलक लगाकर पूजन अर्चन किया, माता पिता ने बच्चों को आर्शीवाद दिया। कई बच्चों और अभिभावकों ने गुरू का पूजन भी किया। इस अवसर पर उर्मिला रानी माथुर, गोविन्द राज माथुर, पुनम माथुर, सुश्री हिना, रूप जोत आदि मोजूद रहे।