News
सेन समाज आममेवाड चारो चौकला मातृकुडिया द्वारा धर्मशाला निर्माण में सहयोग राशि देने पर दानदाता का स्वागत

- गुरलाँ
मातृकुडिया आम मेवाड़ चारो चोखला सेन समाज मातृकुंडिया मीटिंग के पूर्व अध्यक्ष ओंकार लाल (पिता जय किशन सेन, उदयपुर) द्वारा सेन समाज धर्मशाला विकास हेतु ₹51,000 की सहयोग राशि दी गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष नंद राम सेन (गोपालपुरा), संरक्षक शंकर लाल सेन (ढोलामारू), संरक्षक प्रहलाद सेन (सिंदेशर) सहित कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने दानदाता, उनके पुत्र का तिलक-टीका कर माला व साफा पहनाकर तथा पत्नी को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
मीटिंग के दौरान पूर्व कोषाध्यक्ष मांगी लाल सेन (कुंडिया) ने बीते वर्षों का आय-व्यय विवरण अध्यक्ष नंद लाल सेन को सौंपा। इसके साथ ही भादवा माह में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली वार्षिक मीटिंग की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख समाजजन:
- पूर्व अध्यक्ष कैलाश चंद्र (जुन्दा)
- प्रभु लाल (राईतलिया)
- रोशन लाल सेन (मेघरास)
- सत्यनारायण
- दिनेश चंद्र (राशमी)
- भेरूलाल (भीमगढ़)
- मिठू लाल सेन (सोमवार वालों का खेड़ा)
- हरिशंकर सेन (गुरजनिया)
- श्यामलाल (गिलुंड)
- गोवर्धन लाल, रामलाल (उपरेड़ा)
- देवीलाल (खारखंदा)
- जमनालाल (गिलुंड)
- शांतिलाल (धमाना)
- कैलाश चंद्र (सरगांव)
- गोपाल लाल (रेलमगरा)
उक्त अवसर पर अनेक गांवों के समाजजन भी उपस्थित रहे।