सेवा भारती समिति संगरिया द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा जांच, परामर्श एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

सेवा भारती समिति संगरिया सदैव सेवा, संस्कार और समाज निर्माण के उद्देश्य को लेकर विविध सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने का कार्य कर रही है। संगठन का मूल उद्देश्य समाज में समरसता, सहयोग और सेवा भावना का संचार करते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलंबन और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है।
इसी क्रम में सेवा भारती समिति संगरिया की प्रेरणा और सहयोग से श्री सुखमनी शांति सेवा ट्रस्ट नुकेरा के सौजन्य से एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा जांच, उपचार, परामर्श तथा रक्तदान शिविर का आयोजन महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय, नुकेरा (तहसील संगरिया, जिला हनुमानगढ़) में किया गया।
इस शिविर में एसएस टांटिया मेडिकल कॉलेज की ओर से 18 विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भाग लिया। उनके साथ डॉ. राकेश सहारण (NMO संयोजक) के नेतृत्व में एक कुशल मेडिकल टीम ने सेवाएं प्रदान की। शिविर में कुल 524 रोगियों की जांच की गई, जिनमें सामान्य बीमारियों से लेकर जटिल स्वास्थ्य समस्याओं की जांच और परामर्श दिया गया।
शिविर में मरीजों के लिए रक्त जांच, ईसीजी, शुगर टेस्ट सहित अन्य विभिन्न प्रकार की जांचें पूरी तरह नि:शुल्क की गईं। इससे ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को लाभ मिला, जिन्हें सामान्यतः यह सुविधाएं दूर-दराज के अस्पतालों में ही सुलभ होती हैं। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के युवाओं और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में कुल 54 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के जीवन को बचाने में उपयोगी सिद्ध होगा।
यह आयोजन पूर्णतः सेवा भावना से ओत-प्रोत रहा और क्षेत्र के लोगों ने इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। शिविर के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया।
सेवा भारती समिति संगरिया के पदाधिकारियों ने इस सफल आयोजन के लिए श्री सुखमनी शांति सेवा ट्रस्ट नुकेरा, एसएस टांटिया मेडिकल कॉलेज तथा समस्त सहयोगी टीम का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे आयोजन लगातार करते रहने का संकल्प लिया। सेवा भारती का संकल्प है – सेवा, संस्कार और समरसता के माध्यम से सशक्त समाज का निर्माण।