News

सेवा भारती सादड़ी की मासिक बैठक में नए प्रकल्प खोलने व बाल संस्कार शिविर आयोजन सहित कई लिए निर्णय 

सादड़ी। सेवा भारती समिति सादड़ी की मासिक बैठक सह प्रांत मंत्री विजय सिंह माली व खंड संयोजक मनोज गेहलोत के सानिध्य व नगर अध्यक्ष ललित सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें नए प्रकल्प खोलने व बाल संस्कार शिविर सहित कई प्रस्ताव लिए गए।

सेवा भारती समिति सादड़ी के मंत्री अभिनव गेहलोत ने बताया कि बैठक में जिला प्रकल्प प्रमुख दिनेश लूणिया द्वारा सादड़ी में सेवा भारती द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों व वहां आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। अध्यक्ष ललित सोनी ने महावीर बस्ती में चल रहे बाल संस्कार केन्द्रों की शैक्षिक प्रगति का प्रतिवेदन रखते हुए उपलब्धि को सराहा। तत्पश्चात जिला सह कोषाध्यक्ष अरविंद परमार,वैभव श्री प्रमुख मोहनलाल सोलंकी व दीपक कुमार समेत कार्यकारिणी सदस्यों ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर नई बस्ती में सेवा प्रकल्प खोलना,चल रहे बाल संस्कार केन्द्रो के भैया बहनों का बाल संस्कार शिविर आयोजन का प्रस्ताव पारित किया गया।

IMG 20251019 164210

बैठक में सह प्रांत मंत्री विजय सिंह माली ने सेवा सरोज सुरभि के सदस्यता अभियान व सेवा निधि संग्रहण अभियान की जानकारी दी। इस पर उपस्थित सदस्यों ने विश्वास दिलाया कि वे आज से ही सेवा निधि संग्रहण अभियान शुरू करेंगे तथा अगले माह सेवा सरोज सुरभि सदस्यता अभियान चलाएंगे।


उल्लेखनीय है कि सेवा भारती नर सेवा नारायण सेवा के ध्येय के साथ शिक्षा स्वास्थ्य स्वावलंबन व सामाजिक आयाम के सेवा प्रकल्पों का संचालन करती है। सेवा भारती द्वारा नगर में बाल संस्कार केन्द्रों, सिलाई केंद्रों,वैभव श्री का संचालन हो रहा है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button