स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर रतनपुर टुंडी में मेज़र ध्यानचंद की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई
- टुंडी
टुंडी के सुप्रसिद्ध ज्ञानालय स्वरूप सरस्वती आवासीय सह दिवसीय विद्या मंदिर रतनपुर में आज गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर द विजार्ड मेज़र ध्यानचंद जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसमें भैया सीरिल हांसदा नवम ,बहन दिव्या मुर्मू अष्टम और चाहत कुमारी दशम ने जयंती उद्बोधन में भाग लेकर उनकी जीवनी और उपलब्धि प्रस्तुत किया विद्या मंदिर शिशु बाल , किशोर भारती के भैया बहनों ने ज्ञानवर्धन के लिए ध्यान पूर्वक श्रवण किया। प्रधानाचार्य महोदया श्रीमती छाया कुमारी ने अपने आशीर्वचन में व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त जगत को भूलाकर शरीर मन सुखी करता है खेल आज के युग में खेल बहुत जरूरी है।
आज़ के इस राष्ट्रीय खेल दिवस व मेज़र ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर भैया बहनों की टीमों ने कांटे की टक्कर में वॉलीबॉल भी जमकर खेलें निर्णायक में वॉलीबॉल सीनियर नेशनल खिलाड़ी आचार्या नीतू कुमारी एवं शारीरिक चार्य राजीव श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित थे।इस क्षेत्र के ख्याति प्राप्त विद्या मंदिर केवल शिक्षा संस्कृति संस्कार ही नहीं साथ साथ शारीरिक विकास को जागृत रखने का कार्य कर रही है।