स्वर्गीय तेजमल व्यास की पुण्य स्मृति में बालिका विद्यालय को वाटर कूलर भेंट

कंवलियास (कासोरिया)। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कासोरिया में प्रवेशोत्सव के शुभ अवसर पर एक प्रेरणादायक पहल के तहत स्वर्गीय तेजमल व्यास की पुण्य स्मृति में उनके परिवार की ओर से विद्यालय को वाटर कूलर भेंट किया गया। इस पुनीत कार्य का उद्देश्य भीषण गर्मी में विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को शीतल पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ धार्मिक परंपराओं के अनुसार स्वास्तिक चिन्ह, मोली बांधने एवं तिलक करने के साथ किया गया। इसके पश्चात पांच बालिकाओं को प्रतीक रूप में तिलक कर शीतल जल पिलाया गया। यह भावुक क्षण स्वर्गीय तेजमल व्यास के पिता श्री देवीलाल व्यास द्वारा संपन्न किया गया, जिन्होंने जल सेवा के इस कार्य को अपने स्वर्गीय पुत्र की स्मृति को समर्पित किया।
इस अवसर पर व्यास परिवार के सदस्य—श्री देवीलाल व्यास, रामेश्वर व्यास, कैलाश व्यास, रामस्वरूप व्यास, गोपाललाल व्यास और किशन व्यास—विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही ग्राम पंचायत प्रशासक श्री रामदयाल ओझा, रामचंद्र व्यास, विष्णु वैष्णव और पवन कुमार सहित अनेक ग्रामीणजनों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायी बना दिया।
विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य श्रीमती अंजु सिंगाड़िया, वरिष्ठ अध्यापक श्री अशोक कुमार वर्मा, शारीरिक शिक्षक श्री जयकिशन घूसर, शिक्षिकाएं निकिता कुमारी, आशा जांगिड़, निर्मला मेघवंशी, इंदिरा बलाई, नोरत नायक और रविंद्र गुर्जर सहित पूरा स्टाफ इस पुनीत अवसर पर उपस्थित रहा।
विद्यालय परिवार ने व्यास परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भेंट न केवल गर्मी से राहत दिलाने वाली सुविधा है, बल्कि समाज में सेवा और स्मृति को जीवित रखने का एक सुंदर उदाहरण भी है। इस प्रकार के कार्य समाज में सकारात्मक प्रेरणा का संचार करते हैं और भावी पीढ़ियों को सेवा भाव की ओर उन्मुख करते हैं।
यह कार्यक्रम न केवल एक भौतिक सुविधा का आगाज़ था, बल्कि उसमें भावनाओं, स्मृतियों और समाज सेवा का संदेश भी समाहित था।