स्वामी विवेकानंद युवा समिति का अटल घाट पर सफाई अभियान, नमामि गंगे कार्यक्रम के प्रति जागरूकता का संदेश

कानपुर के अटल घाट में पीएम मोदी के अभियान नमामि गंगे कार्यक्रम को देखते हुए स्वामी विवेकानंद युवा समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ बीजेपी युवा नेता विकास सिंह बोले के निर्देशन में चंचल सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में मां गंगा के तट मे सफाई अभियान चलाया गया जिसका उद्देश्य सभी भारतवासियों को जागरूक करना है कि गंगा हमारी मां है हमारा सौभाग्य है कि हम मां गंगा के तट पर जन्मे हैं इसलिए इसकी सफाई रखना भी हम सभी भारतवासियों की ही जिम्मेदारी है ।उन्होंने यह भी बताया कि हमारी समिति द्बारा मां गंगा के तट पर चलाए गए स्वच्छता अभियान, नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत चलाए जाते हैं, जो गंगा नदी को साफ करने और पुनर्जीवित करने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक एकीकृत मिशन है।

ये अभियान लोगों की भागीदारी से किए जाते हैं और इनका उद्देश्य नदी के तटों की सफाई, प्लास्टिक कचरे को हटाने और नदी से संबंधित प्रदूषण को कम करना है।

इस अवसर पर चंचल सिंह भदोरिया ,अशोक दुबे ,नीरज सिंह राजावत ,बृजेश यादव ,हिमांशु चंदेल, देबू चौहान, सुधांशु सिंह चौहान ,राजन सिंह ,राम नरेश ,जनक सिंह चौहान , सूबोध गुप्ता सचिव ,राकेश सिंह फौजी भईया, राजेश जोशी, टिंकू ,देवी प्रसाद ,राम प्रसाद कनौजिया,ललित मिश्रा,दीपक सिंह चौहान,विजय अवस्थी,गौरव द्विवेदी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता सहित स्वामी विवेकानंद युवा समिति सदस्य मौजूद रहे

*कानपुर संवाददाता शादाब रईस की खास रिपोर्ट*




