स्व. धनाराम/दानारामजी देवासी सुकेल जूना बेड़ा, कुछ समय पहले लम्बी बीमारी के कारण मृत्यु युवाओं ने परिवार की मदद साहयता की

उपखण्ड बाली क्षेत्र जूना बेडा गांव मे लम्बे समय से बीमार से ग्रसीस्त स्वर्गीय श्री धनाराम/दानारामजी देवासी सुकेल जूना बेड़ा, कुछ समय पहले लम्बी बीमारी के कारण मृत्यु हो गईं थी उनकी छोटी छोटी पुत्री बच्ची है उनके घर में कमाने वाला कोई नही परिवार की आर्थिक परिस्थिति कमजोर देखते हुए संस्थान देवासी हेल्फ ग्रुप बाली वाट्सअप पर परिवार केलिए युवा आगे आया देवासी समाज के युवाओं मिलकर परिवार की आर्थिक सहायता की जिसकी राशि निवास स्थान जूना बेडा पर देवासी समाज के युवाओं मिलकर परिवार को रकम सुपुर्द कर दी टोटल 5,10,350/₹ सोशियल मिडिया मोबाइल वाट्सअप पर इकट्ठी की वाट्सअप पर संस्थान देवासी हेल्प ग्रुप माध्यम से राशि सुपुर्द की गई और बहुत खुशी की बात की 1,00,000/₹ पूर्व ऊर्जा मंत्री,बाली विधायक पुष्पेंद्रसिँह राणावत द्वारा साहयता की टोटल कुल रकम 6,10,350/₹ उनके परिवार को सुपुर्द की गई आप इसी तरह मानवता का परिचय ऐसे ही देते रहे ऐसी उम्मीद के साथ धन्यवाद।














