Short News
हरित कुम्भ स्वच्छ कुम्भ एक थाली एक थैला अभियान में आम जन की सहभागिता बढ़ी

List of Contents
Hide
जिले एक लाख थाली जनसहयोग से एकत्र कर प्रयागराज भिजवाने की योजना है। भारत माता आश्रम के महंत योगी रामनाथ अवधूत ने बताया कि इस योजना को कार्यरूप देने के लिए संघ एवम उसके अनुशांगिक संगठनों के कार्यकर्ता टोली बनाकर दानदाताओं से सम्पर्क कर रहे हैं।