हरी शेवा संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय भीलवाड़ा में का वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ

प्राचार्य डॉ.श्रीमती रूपा पारीक ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम ने की कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष संत मयाराम जी, संत श्री गोविंद राम जी एवं सभी बाल संत उपस्थित रहे|
कार्यक्रम में वर्ष पर्यंत विभिन्न शैक्षणिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र महामंडलेश्वर जी स्वामी हंसराम जी के कर कमलो से वितरित किए गए श्री चंद्राचार्य जी के 530 में प्राकट्य दिवस पर आयोजित विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों में जैसे भाषण, सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिताओं में विजेताओं को क्रमशः 301, 201 एवं 151 रुपए के नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र मोमेंटो के साथ दिए गए |
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए जिसमें सुश्री नयना यादव, आस्था एवं नंदनी, विनायक सोनी, शिवानी कुमावत, अभिनव एवं टीम, प्रिया जांगिड़ एवं सुमन रावत, नंदिनी एवं पायल एवं सीमा शर्मा एवं रितिका ने सुंदर प्रस्तुतियां दी| अर्जुन एवं टीम ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहुत ही आकर्षक पिरामिड प्रस्तुत किया| स्वामी श्री हंसराम जी ने अपने आशीर्वचन में सभी विद्यार्थियों को देश सेवा के लिए तत्पर रहने की प्रेरणा दी एवं सनातन संस्कृति की रक्षा करने का संकल्प मन में रखने की बात कही |
कार्यक्रम को संत श्री गोविंद राम जी, सचिव जी एवं प्राचार्य जी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में सभी ट्रस्टीगण अंबालाल, हीरालाल एवं पुरुषोत्तम परियाणी एवं सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन सुश्री निशी डोडवानी एवं श्रीमती प्रीति जोशी ने किया|
You got a very fantastic website, Sword lily I detected it through yahoo.
You made various nice points there. I did a search on the subject and found the majority of people will consent with your blog.