हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के प्रदेशाध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री ने उदयपुर स्थित राज्य मुख्यालय का किया अवलोकन

उदयपुर। राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री एवं हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मदन दिलावर ने अपने पदभार ग्रहण के पश्चात पहली बार उदयपुर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने चेतक सर्कल स्थित राज्य मुख्यालय का अवलोकन किया एवं संगठन द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों और शिविरों की विस्तृत जानकारी ली। राज्य सचिव नरेंद्र ओदिच्य ने उन्हें आगामी सत्र 2025-26 की योजनाओं से अवगत कराया। इस दौरान मुख्यालय भवन के विस्तार को लेकर भी चर्चा की गई।
मंत्री दिलावर अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर दोपहर 2 बजे राज्य मुख्यालय पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। मेवाड़ी परंपरा के अनुरूप उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। प्रदेश सचिव नरेंद्र ओदिच्य ने उन्हें मेवाड़ी पाग पहनाई, राज्य संगठन आयुक्त आर. डी. गिल ने स्कार्फ पहनाया और सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने ऊपरना धारण करवाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) कविता जैन, संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया, जिला कॉर्डिनेटर देवीलाल गर्ग, जिला आर्गेनाइजर शांता वैष्णव, जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र ओदिच्य, जिला प्रभारी नरपत सिंह, एवं ट्रेनिंग काउंसलर कमल यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया।

संभाग आयुक्त (जनसंपर्क) गौरीकांत शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व प्रातः 9:30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रेजिडेंसी सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में भी प्रदेश, संभाग और जिला स्तरीय स्काउट पदाधिकारियों ने श्री दिलावर का पारंपरिक स्काउट विधि से स्वागत एवं अभिनंदन किया।
शिक्षा मंत्री ने हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड द्वारा राज्य में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन युवाओं को अनुशासन, सेवा एवं नेतृत्व का पाठ पढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने संगठन की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक संसाधनों एवं सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रदेशाध्यक्ष के इस दौरे से संगठन के सदस्यों में उत्साह देखने को मिला और उन्होंने मंत्री दिलावर की उपस्थिति को संगठन के लिए प्रेरणादायक बताया।
इसके बाद मंत्री दिलावर ने उदयपुर में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का भी दौरा किया। उन्होंने विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से संवाद किया तथा उनके सुझावों को गंभीरता से सुना। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, नैतिक मूल्यों एवं सामाजिक सेवा की महत्ता को समझाते हुए स्काउट गाइड गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्थानीय प्रशासन एवं स्काउट पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्काउट मूवमेंट को और सशक्त बनाने हेतु आवश्यक कदमों पर चर्चा की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्काउट गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा दिया जाए और उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित किया जाए। अंत में, मंत्री दिलावर ने हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को उनके सतत प्रयासों के लिए बधाई दी और भविष्य में संगठन को और मजबूती प्रदान करने का आश्वासन दिया।










