News

10 फरवरी तक करें आवेदन: मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का उठाएं लाभ – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विभागीय पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में कोचिंग के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 10 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में संचालित इस योजना के तहत मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट जैसी प्रोफेशनल परीक्षाओं के साथ-साथ यूपीएससी, सीडीएस, आरएएस, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, पटवारी, कनिष्ठ सहायक, आरआरबी, एसएससी, बैंकिंग, इंश्योरेंस, रीट और कांस्टेबल जैसी सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

योजना के संशोधित दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं। पात्र अभ्यर्थी SSO पोर्टल (https://sso.rajasthan.gov.in) पर लॉगिन कर SJMS SMS APP के माध्यम से CM Anuprati Coaching Icon पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत कुल 30 हजार सीटों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 है। अभ्यर्थी नजदीकी ई-मित्र या मोबाइल के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
04:30