Crime NewsNews

पुलिस की कार्यवाही, स्वीफ्ट कार से 108 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा जब्त

चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही कर नाकाबंदी के दौरान एक स्वीफ्ट कार से 108 किलो अवैध डोडा चुरा को जब्त किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौड़गढ़ कर्ण सिंह के निर्देशन व थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत पु.नि. के सुपरविजन में थाना सदर चित्तौडगढ के आजाद पटेल उ.नि. हैड कानि. जगदीश चन्द्र, कानि. सुरेन्द्र पाल, भजन लाल, बलवंत सिंह व मनोहर सिंह द्वारा हाईवे रोड़ बोजुन्दा पुलिया पर नाकाबन्दी की जा रहीं थी।

नाकाबन्दी के दौरान कोटा-नीमच की तरफ से एक स्वीपट कार लेकर एक व्यक्ति आया। जिसको नाका बन्दी जाब्ता द्वारा रुकवाने का ईशारा किया किन्तु कार चालक द्वारा कार को नहीं रोक कर नाका बन्दी तोडकर कार को भगाकर ले गया, जिसका पुलिस जाब्ता द्वारा पिछा किया तो चालक कार को धनेत से घोसुण्डा रोड़ पर छोडकर भाग गया। पुलिस जाब्ता द्वारा स्वीफ्ट कार को चैक की तो कार की पिछे वाली सीटों व डिक्की में प्लास्टिक के काले कट्टो में अवैध कुल 108 किलो अवैध अफीम डोडा चुरा मिला। जिसे जब्त कर घटना में प्रयुक्त कार को जब्त की।

यह खबर भी पढ़े   सुमेरपुर कस्बे में आवारा पशुओं ने मचाया आतंक,सांड ने महिला को किया घायल

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
18:54