नवप्रवेशी विद्यार्थियों का कुंकुम तिलक के साथ माल्यार्पण कर किया स्वागत
बालिका विद्यालय में सोमवार को प्रधानाचार्य विजयसिंह माली के सानिध्य में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का कुंकुम तिलक के साथ माल्यार्पण कर किया स्वागत किया गया
सादड़ी। प्रवेशोत्सव प्रभारी वीरम राम चौधरी ने बताया कि विद्यालय में अब तक प्रवेशोत्सव के तहत 82नये प्रवेश हुए है जिनका प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में स्टाफ ने कुंकुम तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर माली ने उन्हें विद्यालय की गौरवशाली परम्परा की जानकारी दी। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सरस्वती पालीवाल ने इन्हें विद्यालय परंपराओं का पालन करने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी, प्रकाश परमार,मधु गोस्वामी, महावीर प्रसाद, कन्हैयालाल, मनीषा ओझा, कविता कंवर, रमेश सिंह, मनीषा सोलंकी, रमेश कुमार वछेटा, गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। माली ने सभी नव प्रवेशी विद्यार्थियों को पट्टी पहाड़ा की पुस्तिका भी भेंट की। सभी नव प्रवेशी विद्यार्थियों का मुंह मीठा भी कराया गया।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।
उल्लेखनीय है कि इस समय प्रवेशोत्सव का द्वितीय चरण चल रहा है। कक्षा 9-12में 31जुलाई तक व कक्षा 1-8में वर्ष पर्यन्त प्रवेश होंगे।
संबंधित खबरे पढ़े – हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण कर हरित पाठशाला का आगाज किया
बालिका विद्यालय मे निशुल्क पाठ्य पुस्तक व विद्यार्थी दैनंदिनी वितरित